कृषक एक्सप्रेस के एस-7 कोच में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

मऊ। लखनऊ से वाराणसी मंडुआडीह जाते समय आज सुबह लगभग 10 बजे इंदारा जंक्शन के आउटर से पहले बकराबाद गांव के समीप अचानक कृषक एक्सप्रेस के एस-7 कोच में आग लगने से यात्रियो मे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद ट्रेन को बकराबाद गांव के पास ही रोक दिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं लग पाया है।
रेल सूत्रों के अनुसार आज सुबह लगभग दस बजे कृषक एक्सप्रेस ट्रेन जब किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी, एस-7 बोगी में शौचालय के पास से लोगों को धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। ट्रेन की स्पीड बढ़ी धुएं की रफ्तार भी बढ़ गई और देखते ही देखते आग की लपटें भी दिखाई देनें लगीं। आग की भनक लगते ही यात्री दहशत में आकर चिल्लाने लगे। अफरा-तफरी के बीच किसी यात्री ने जंजीर खींच दी और ट्रेन इंदारा जंक्शन के आउटर से पहले बकराबाद गांव के पास खड़ी हो गई।
यात्रियों और ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रयास से फौरन ही आग पर काबू पा लिया गया। आरपीएफ प्रभारी डीके राय ने बताया कि मऊ जंक्शन पर सुरक्षा जांच के बाद कृषक एक्सप्रेस को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। इस दौरान लगभग 45 मिनट तक ट्रेन का संचालन प्रभावित रहा। आग पूरी तरह बुझने पर ट्रेन को मऊ जंक्शन लाया गया। मऊ में बोगी की लाइट काट दी गई। यहां करीब एक घंटे रोकने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।