बस की चपेट में आने से मंडी समिति के कैशियर की दर्दनाक मौत

बस की चपेट में आने से मंडी समिति के कैशियर की दर्दनाक मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में अलसुबह भीषण सड़क दुर्घटना में मंडी समिति के केशियर की दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक ने बस को लेकर मौके से भागने का प्रयास किया मगर लोगों की तत्परता के चलते सुजड़ु चुंगी चैकी पुलिस ने चालक सहित बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया और वे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक की पहचान सुधीर कुमार जैन पुत्र जयप्रकाश जैन, निवासी मौहल्ला अग्रसेन विहार थाना नई मंडी के रूप में हुई है। सुधीर कुमार जैन मण्डी समिति में कैशियर के पद पर तैनात था और सरकारी कार्य के लिए शामली जाने के लिए शहर के सर्कुलर रोड स्थित भगत जी स्वीट्स के पास से बस में चढ़ रहा था, जहां बस चालक की लापरवाही के दौरान बस की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top