भारतीय किसान यूनियन महानगर की कमेटी गठित, शाहिद आलम अध्यक्ष व राशिद कुरैशी महामंत्री बने

भारतीय किसान यूनियन महानगर की कमेटी गठित, शाहिद आलम अध्यक्ष व राशिद कुरैशी महामंत्री बने
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन महानगर की कमेटी गठित की है, जिसमें अंबा विहार निवासी शाहिद आलम को महानगर अध्यक्ष व राशिद कुरैशी को महानगर महामंत्री नियुक्त किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन महानगर की कमेटी की जारी प्रथम सूची के अनुसार शाहिद आलम महानगर अध्यक्ष, राशिद कुरैशी को नगर महामंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष पद पर वसीम खान, नगर उपाध्यक्ष पद पर अमित त्यागी, असद सिद्दीकी, अनिल कुमार शर्मा, हकीम मोहम्मद मुस्लिमीन के साथ ही नगर संगठन मंत्री पद पर विजय राठी, नगर सचिव पद पर रवि पाल, नौशाद मलिक, माजिद प्रधान, शाहिद राजा पूर्व सभासद को नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही अकरम खान हनुमान चैक वार्ड नंबर 2, कपिल अंसारी अंबा विहार वार्ड नंबर 35, सावेज आलम वार्ड नंबर 37, मोहम्मद लियाकत वार्ड नंबर 47, बृजेश हलवाई वार्ड नंबर 48, नूर हसन वार्ड नंबर 46 व डॉ एहसान वार्ड नंबर 40 को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top