चरथावल, खतौली या मोरना में बन सकता है आईटीआई कालेज

चरथावल, खतौली या मोरना में बन सकता है आईटीआई कालेज
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जनपद में बनने वाले आईटीआई कालेज के लिए हलचल शुरू हो गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक विकास भवन के सभागार में संम्पन्न हुई जिसके अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट नोडल सेंटर बनाए जाने के विषय में चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में एक आईटीआई कालेज की स्थापना होनी है, जिसके चरथावल, खतौली या मोरना में जगह की तलाश शुरू हो गयी है। बैठक में बताया कि जनपद में स्थापित होने वाले आईटीआई कालेज में कौशल विकास की समस्त जानकारियां दी जाएंगी। इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। नोडल अफसर समस्त कौशल केंद्र, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र पर नजर रखेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चरथावल में आईटीआई कॉलेज बनने के लिए आदेश जारी हो चुका है। जल्द ही जगह की तलाश करके कॉलेज स्थापित किया जाएगा। बैठक में जिला संयोजन अधिकारी, आचार्य नोडल, पॉलिटेक्निक प्रबंधक, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र चरथावल आदि के अफसर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top