डीएम ने अधिकारियों सहित किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

डीएम ने अधिकारियों सहित किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram

आसिफ राही

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज अधिकारियों संग कूकडा मण्डी पर बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11-बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 6 भाग 1 पर होगी इसी प्रकार 12-चरथावल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 5 भाग-2 पर होगी, 14-मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 5 भाग 1 पर होगी, 15-खतौली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 6 भाग 2 पर की जायेगी। उन्होने बताया कि 13-पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 4 भाग 1 पर की जायेगी तथा 16-मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चबूतरा सख्या 4 भाग 2 पर की जायेगी। उन्होने कहा कि मतगणना परिसर मंे प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट न0 4 बाबूराम गुप्ता गेट से कराया जायेगा। प्रशासनिक अधिकारियों का प्रवेश गेट न0 1 से व मीडिया/प्रेस प्रतिनिधियों व मतगणना कार्मिकों का प्रवेश गेट न0 3 से होगा। उन्होने कहा कि गेट न0 2, 5 व 6 बन्द रहेगे। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिक प्रातः 6ः30 पर मतगणना स्थल पर पहुंच जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु लगाई जा रही टेबलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मतोें की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबिल तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर हेतु एक टेबिल इस प्रकार कुल 15 टेबिल लगाई गई है तथा डाक मतपत्रों की गणना नीलामी चबूतरा संख्या-5 के भाग संख्या 3 पर बनाये गये मतगणना हाल में 04 मेजो पर होगी। उन्होने बताया कि सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी उसके पश्चात मतदेय स्थलों पर डाले गये मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विधानसभाओं के पण्डाल मे जाकर मतगणना के लिए किये जा रहे प्रबन्ध को देखा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पास धारकों के अलावा किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि टेबलों के पास मजबूत बेरिकेटिंग कराई जाये और कंट्रोल यूनिट को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबलोें पर लाये जाने के लिए विधानसभावार कराई गई बेरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना की वीडियो रिर्कार्डिग व सीसीटीवी कैमरों की नजर में की जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर कुमार धमेन्द्र, डिप्टी कलैक्टर अजय अम्बष्ट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top