नये दिशा निर्देश जारी- रात 8 बजे से 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

नये दिशा निर्देश जारी- रात 8 बजे से 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए रेस्टोरेंट में खाना खाने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां पर किसी को खाना खाने की अनुमति नही होगी। केवल पार्सल की सुविधा की ग्राहकों को मिलेगी।

रविवार को राज्य के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि कार्यालयों के कर्मचारी अपने घरों से ही काम करेंगे। इसके अलावा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन की घोषणा करते हुए रात 8.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अन्य राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा संख्या में सामने आ रहे हैं। सूबे में लगभग रोजाना ही पुराने कोरोना वायरस संक्रमण के रिकाॅर्ड टूट रहे हैं। बीते दिन पूरे देश के आधे यानी तकरीबन 50000 नए मामले सामने आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कई कड़े फैसले लिए गए हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने इससे पहले 2 अप्रैल को प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन लगाने की आशंका से इंकार नहीं किया था।

उन्होंने कहा था कि लोग बेपरवाह हो गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए एक-दो दिन में और अधिक पाबंदियां लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लॉकडाउन लगाने का फैसला होगा तो फिर आर्थिक स्थिति खराब होगी। हमें धैर्य के साथ कोरोना के साथ लड़ाई लड़नी है। एकजुट होकर हम सभी को कोरोना वायरस से लड़ना होगा। हमने इसके लिए प्रयास किए भी हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top