श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

युजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस-2024’ के अन्तर्गत ‘रिज्वाइसिंग इन हॉप’ थीम पर ‘‘युवा दिवस’’ का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं मुख्य अतिथि वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, संस्थान के निदेशक तथा डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।

स्वामी विवेकानंद भारत के महान वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनकी 161 वीं जयन्ती के उपलक्ष में ‘रिजवाइसिंग इन हॉप’ शीर्षक पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस लोगों के अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और उनके बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द के विचारों को जीवित रखना और युवाओं को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में मुख्यतः तीन प्रतियोगितायें रहीं-भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विधिवत आयोजन किया गया। प्रथम प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रस्तुत करते हुए देश के विकास में युवाओं की प्रतिभा तथा उनके योगदान के महत्व को सभी के सामने रखा गया जिनको वहां उपस्थित सभी श्रोतागण द्वारा सराहा गया। स्वामी जी को एक महान विचारक और धार्मिक नेता के रूप में जाना जाता है। स्वामी जी के विचार आज भी पूरे विश्व के युवाओं के बीच प्रेरणा और ऊर्जा भरने का कार्य करते हैं। वे कहा करते थे कि उठो! जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।

द्वितीय प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग द्वारा छात्रों ने युवा दिवस के विषय, इतिहास, शिक्षा के महत्व आदि को दर्शाया। अम्बिका गांधी, सार्थक, मनीषा आदि छात्रों द्वारा उनके अनमोल वचनों को पोस्टर के माध्यम से अपनी कला से प्रस्तुत किया।

अंतिम प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन द्वारा स्वामी जी के विचारों को गद्य के माध्यम से रखा गया तथा छात्रों ने इन गद्यों के लेखन से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन को दर्शाया।

शुभम, पिंकी, खुशी आर्या आदि छात्रों ने स्वामी जी की जीवन शैली के साथ-साथ आने वाली युवा पीढ़ियों को आत्मविश्वास व अनुशासन से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लिखित रूप में प्रस्तुत की।

किृष, अनन्या, पोरष, अंघा, सिद्धि, वरुण स्वामी आदि छात्रों ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है क्योंकि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी के पुरस्कारों में मुख्यतः ख्याति अग्रवाल, मौ0 मदनी, राधिका त्यागी, सारा महक को पुरस्कृत किया गया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश गर्ग, बीटेक सीएसई को, द्वितीय स्थान हिमांशु अहलावत, बीटेक ईसीई को तथा तृतीय स्थान पिंस प्रजापति, बीटेक सीएसई को प्राप्त हुआ।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव कुमार, बीटेक सीएसई को, द्वितीय स्थान विशाल कुमार, बीटेक सीई को तथा तृतीय स्थान कनिका, बीटेक सीएसई को प्राप्त हुआ।

श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा स्वामी जी के पदचिन्ह्ों पर चलने की प्रेरणा दी गई एवं साथ ही उन्होंने बताया कि युवा दिवस का उद्देश्य जीवन में आने वाली चुनौतियों, परेशानियों को देखना, समझना तथा उन्हें दूर करने के प्रयास को लेकर युवाओं को प्रेरित करना भी है। साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरपाल निर्वाल ने भी छात्रा/छात्राओं को युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें अपने जीवन में नये विचारों को ग्रहण करने की प्रेरणा दी एवं संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में उत्सावर्द्धन का कार्य करते हैं। स्वामी विवेकानन्द जी के विचार साझा करते हुए कहा कि -युवा देश का भविष्य है तथा आगे चलकर देश को संभालंेंगे।

संस्थान के निदेशक ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वामी विवेकानंद अपने विचारों व आदर्शों के लिये प्रसिद्ध थे एवं धर्म दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान व साहित्य सभी में विशेषज्ञ थे। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित करने की अपील की।

इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं इंज0 निशु भारद्वाज, इं0 अभिषेक, आर्क. नेहा सिंह, अंजू त्यागी, इं. इंदु, इं. शुभी वर्मा, इं. फिरोज, इं. विवेक अहलावत, इं. आकाश कुमार एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top