मुजफ्फरनगर का लाल शहीद प्रशांत शर्मा पंचतत्व में विलीन
मुजफ्फरनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल की 50वी बटालियन के सिपाही प्रशांत शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गए।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड में शहीद हुए बुढाना मोड़, मुजफ्फरनगर के वीर जवान श्री प्रशांत शर्मा जी...
Kapil Dev Aggarwal द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शनिवार, 29 अगस्त 2020
मुज़फ्फरनगर के गॉव खंजापुर निवासी शहीद प्रशांत शर्मा की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहादत पर उनके अंतिम संस्कार में सम्मलित होकर जन मानस ने श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय राइफल की 50वी बटालियन के सिपाही शहीद प्रशांत शर्मा श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद प्रशांत शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके पार्थिव शरीर पर जनमानस ने पुष्प वर्षा की ।

शहीद प्रशांत शर्मा की अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ राज्यमंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप और विधायक उमेश मलिक पूर्व विधायक योगराज सिंह, जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव मौजूद रहे । मुजफ्फरनगर के लाल का सैनिक सम्मान के साथ काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।