कार्यवाही की मांग को लेकर मुस्लिमों ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

कार्यवाही की मांग को लेकर मुस्लिमों ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

हापुड़। जामिया अरबिया खादिम उल इस्लाम जामा मस्जिद के बैनर तले इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति के नाम भेजे गए 5 सूत्रीय ज्ञापन में नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले तथा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने, नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने, पूरे हिंदुस्तान में शांति और सद्भावना स्थापित किए जाने, कानपुर शहर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद निकाले गये जुलूस के दौरान हुए पथराव के नाम पर प्रशासन की एकतरफा कार्यवाही को बंद कर दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग ज्ञापन में उठाई गई है।

ज्ञापन देने वालों में प्रबंधक मुफ्ती कदीम कासमी, मुफ्ती महमूद आलम कासमी, मुफ्ती मोहम्मद अयूब कासमी, कारी मोहम्मद आसिम कासमी आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे हैं।

epmty
epmty
Top