मुस्लिम बच्चा भी हुआ योगी का दीवाना- वेशभूषा में होली गीतों पर थिरका

मुस्लिम बच्चा भी हुआ योगी का दीवाना- वेशभूषा में होली गीतों पर थिरका

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद हीरो बने योगी बच्चों के भी अब पसंदीदा हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हुआ मासूम मुस्लिम बच्चा सीएम की वेशभूषा धारण करके होली मिलन समारोह में पहुंचा और होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया।

दरअसल मेरठ के डांसिंग इंस्टिट्यूट बीटस ऑफ डांस की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महानगर के आबूलेन इलाके में आयोजित किए गए इस होली मिलन समारोह में तमाम कलाकारों समेत बच्चों ने भी भारी उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे बच्चे राधा कृष्ण, गोप ग्वाल एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटी बनकर पहुंचे थे। वही 3 साल का बच्चा अजान खान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा धारण करके होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आया। मासूम बच्चे ने योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा कुर्ता एवं धोती पहनने के साथ ही गले में पटका भी डाला हुआ था।

अजान के पिता समीर ने बताया है कि हाल ही में उनके बेटे का मुंडन हुआ है, इसलिए उसके सिर पर बाल नहीं है। अजान के पिता समीर ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को सुरक्षा के साथ-साथ विकास भी दिया है। इसलिए बेटे को भगवा कपड़े पहनाकर तैयार करने में हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। योगी जी दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बन रहे हैं यह सभी के लिए खुशी की बात है।

इस मौके पर अजान ने अन्य बच्चों के साथ होली के गीतों पर डांस भी किया और सभी के साथ उत्साह से होली भी खेली। योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचा बच्चा हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा और सभी उससे मिलने के लिए लालायित रहे।

epmty
epmty
Top