छक्कों की हैट्रिक लगाने के चक्कर में धड़ाम से गिरे सांसद

औरंगाबाद। ग्राउंड पर सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करने गए सांसद अपने हाथ में बल्ला थामकर पिच के ऊपर उतर गए। सांसद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के तहत लगातार दो जोरदार छक्के भी लगा दिए, लेकिन छक्कों की हैट्रिक लगाने के चक्कर में सांसद ने शॉट मारने में इतना जोर लगाया कि खुद ही जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े।
दरअसल हसपुरा प्रखंड के छोटी स्थित खेल मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के सांसद महाबली सिंह को टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से बुलावा भेजा गया था। आयोजकों के बुलावे पर जेडीयू सांसद अपने दल बल के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। भारी करतल ध्वनि के बीच फीता काटने के बाद सांसद अपने हाथ में बल्ला थामकर क्रिकेट की पिच पर उतर गए। सांसद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी की 2 गेंदों पर लगातार झन्नाटेदार छक्के जड़ दिए, लेकिन छक्कों की हैट्रिक पूरी करने के लिए जब सांसद ने अगली गेंद पर जोरदार बल्ला घुमाया तो उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गेंद को सीमा पार भेजने के बजाय खुद ही धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। सांसद के बल्लेबाजी करते समय जमीन पर गिर जाने से मौके पर खड़े लोग स्वयं को ठहाका लगाने से नहीं रोक पाए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।