सांसद अतुल राय का अदालत में समर्पण, दुष्कर्म का है आरोप

वाराणसी लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्कर्म के आरोप में वांछित घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने वाराणसी की न्यायालय में सरेन्डर कर दिया। न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जेल भेज दिया है। आरोपी सांसद अतुल राय ने अब तक संसद में शपथ भी नहीं ली है ।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद अतुल राय की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अतुल राय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी। बता दें कि इस मामले में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी । सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क करने का भी नोटिस उनके घर पर चस्पा किया जा चुका है।

बसपा सांसद अतुल राय पर बलिया की एक युवती ने रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। युवती ने बनारस के लंका थाने में अतुल कुमार राय के खिलाफ लोकसभ चुनाव के दौरान दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था एफआईआर के मुताबिक, अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया था। युवती ने उनपर यह आरोप भी लगाया था कि बसपा नेता दुष्कर्म की घटना के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे

घोसी लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अतुल राय ने फरारी के चलते ही चुनाव लड़ा और बीजेपी के हरिनारायण राजभर को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था ।

Next Story
epmty
epmty
Top