चलती रोडवेज बस बनी आज का गोला-यात्रियों में मची चीख पुकार

चलती रोडवेज बस बनी आज का गोला-यात्रियों में मची चीख पुकार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बाराबंकी। सवारियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते ही आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बस की खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। टोलकर्मियों ने भी देवदूत बनते हुए कई यात्रियों को बस के भीतर से बाहर निकाला है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन दो घंटे तक पानी बरसने के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया है।

अकबरपुर से कानपुर जा रही बस तकरीबन 60 यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुई थी। लखनऊ- अयोध्या नेशनल हाईवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचते ही तकरीबन 100 मीटर पहले रोडवेज बस के इंजन से आग की लपटे उठने लगी। चालक बृजलाल मौके की नजाकत को देखते हुए तेजी दिखाकर बस को बैंक गियर में दौड़ा कर टोल प्लाजा से दूर किया। थोड़ी ही देर में बस के भीतर से आग की तेज लपटे उठने लगी। बस में आग लगी देखकर टोल कर्मी देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने चीख पुकार कर रहे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान अनेक यात्री खिड़कियों से कूदकर किसी तरह बाहर आ गए। देखते ही देखते रोडवेज बस आग के गोले में तब्दील हो गई। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तकरीबन 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया है। लेकिन उस समय तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। किसी जनहानि के नहीं होने पर सवारी के साथ अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है।






epmty
epmty
Top