मॉर्निंग रेड ने उड़ाई बिजली चोरों की नींद- दर्जनभर रंगे हाथ दबोचे

मॉर्निंग रेड ने उड़ाई बिजली चोरों की नींद- दर्जनभर रंगे हाथ दबोचे

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की ओर से चलाई जा रही मॉर्निंग रेड लगातार बिजली चोरों को खुलेआम सबके सामने नंगा करने का काम कर रही है। आज बिजली विभाग की ओर से चलाए गए छापामार अभियान में दर्जन भर लोग बिजली की चोरी करते हुए पकडे गए हैं। सभी के खिलाफ निकटतम थाने में बिजली अधिकारियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शुक्रवार को एसडीओ आई पी सिंह एवं जेई नितिन अरोड़ा ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शहर के मोहल्ला खालापार इलाके में बिजली चोरों की धरपकड़ के छापामार अभियान चलाया। मॉर्निंग रेड के अंतर्गत की गई इस छापामार कार्रवाई के दौरान चोरी से बिजली चलाने वालों की जांच पड़ताल की गई। बिजली विभाग की टीम के मोहल्ले में पहुंचते बिजली चोरों में चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। टीम के आने की जानकारी मिलते ही गहरी नींद में सोए लोग तुरत फुरत में उठकर बिजली के तारों पर डाले गए कटिया को उतारने में लग गए। छापामार कार्यवाही में कई लोगों के यहां खंबे से आ रहे केबिल में कट लगे मिले हैं। दर्जनभर लोग बिजली की चोरी करते हुए विभाग की टीम के हाथ लगे हैं। जिनके खिलाफ नजदीकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मॉर्निंग रेड को लेकर एसडीओ आईपीसी एवं जेई नितिन अरोड़ा का कहना है कि यह अभियान लगातार इसी प्रकार अपनी गति से आगे बढ़ेगा, ताकि बिजली चोरी के मामलों को कम किया जा सके। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह मीटर के माध्यम से बिजली का प्रयोग करें। बिजली चोरी करने से बचें, क्योंकि बिजली चोरी विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

epmty
epmty
Top