सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट-100 से ज्यादा गाये जिंदा जली- मौके पर बनी दहशत

सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट-100 से ज्यादा गाये जिंदा जली- मौके पर बनी दहशत

गाजियाबाद। सड़क किनारे बनी झुग्गियों के आसपास पड़े कूड़े कचरे में किन्ही कारणों से आग लग गई, छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। कूड़े कचरे की आग पीछे की तरफ बनी गौशाला तक पहुंच गई। जिससे भीतर बंधी सैकड़ों गायों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। वातावरण में पसरे धुंए और आग की वजह से आसपास की बिल्डिंगों को खाली कराया गया है।

महानगर की झुग्गियों में सोमवार की दोपहर बाद भीषण आग लग गई। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती के पास कूड़ा कचरा पड़ा हुआ था, किन्हीं कारणों से कूड़े कचरे में लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया और आग ने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। जिस समय फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसके संबंध में माना जा रहा है कि यह धमाका सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ है।

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद बुरी तरह भडकी आग नेे देखते ही देखते आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और झुग्गियों में लगी आग पीछे बनी गौशाला के भीतर तक पहुंच गई। समय रहते गौशाला के भीतर बंधी गाय मालिक निकाल नहीं पाए।

कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आसमान छू रही आग की लपटों एवं धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंगों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है।

epmty
epmty
Top