जिला मुख्यालय पर लगे मोदी योगी हाय हाय के नारे-किया घेराव

जिला मुख्यालय पर लगे मोदी योगी हाय हाय के नारे-किया घेराव

प्रयागराज। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों का घेराव करते हुए अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया और पीएम तथा मुख्यमंत्री के विरोध में नारे भी लगाए। जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन भी भेजा गया। बड़ी संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा है कि अब वे 15 दिसंबर से लखनऊ कूच करेंगी और अपने हकों की आवाज उठाएंगी।

सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया गया। अपनी 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया गया था कि सरकार बनने पर 120 दिन के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनने के साढे 4 साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार हमारे से किया गया वादा पूरा करने से भूल गई है। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सुशीला देवी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह और मोदी लाल रावत समेत अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका मुख्य रूप से शामिल रही।



epmty
epmty
Top