पॉलिथीन इस्तेमाल की वीडियो बनाने पर मोबाइल पटका, कर्मी की तोडी ऊंगली

पॉलिथीन इस्तेमाल की वीडियो बनाने पर मोबाइल पटका, कर्मी की तोडी ऊंगली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदार की जब नगर निगम कर्मचारी ने वीडियो बनानी शुरू कर दी तो गुस्से में आए दुकानदार ने कर्मचारी के हाथ से फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी। ऊंगली टूटने से घायल हुए कर्मचारी को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर आयुक्त ने खुद थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

नगर निगम के जोनल सेनेटरी अफसर आशीष श्रीवास्तव जिस समय महानगर की सपना कॉलोनी के पास बने नाले की सफाई का काम देखने के लिए पहुंचे थे, तो नजदीक की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा बिना किसी रोक-टोक के पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नजारे को देखकर जोनल सेनेटरी अफसर ने दुकानदार की फोटो एवं वीडियो बनानी शुरू कर दी। नगर निगम अफसर को वीडियों बनाता देख दुकानदार ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। हालांकि खुद को बचाने के लिए नगर निगम के अफसर काफी दूर तक भागे भी, लेकिन दुकानदार ने पीछा नहीं छोड़ा और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर पटक दिया। इस दौरान की गई मारपीट में सेनेटरी अफसर के दाहिने हाथ की छोटी उंगली चोट आने से टूट गई है।

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों के समर्थन में थाने पहुंचकर आरोपी दुकानदारों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना तालकटोरा के एसएचओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी दुकानदार संजय उपाध्याय के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top