कार से गिरा मोबिल ऑयल- बदमाश ले उड़ा चार लाख के गहने और लैपटॉप

कार से गिरा मोबिल ऑयल- बदमाश ले उड़ा चार लाख के गहने और लैपटॉप

वाराणसी। कार से मोबिल ऑयल गिरने की बात कहते हुए एक बदमाश ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार से 400000 रूपये की कीमत के गहने और लैपटॉप उड़ा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बदमाश का पता नहीं चल सका।

बृहस्पतिवार की दोपहर के बाद थाना पहेड़िया क्षेत्र की संजय नगर कॉलोनी निवासी शशि कांत गुप्ता अपने घर से पांडेयपुर स्थित अपने ऑफिस गये थे। ऑफिस में पहुंचकर उन्होंने बैंक के लॉकर की चाबी ली, इसके बाद वह कार में सवार होकर पहेड़ियां स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। पांडेयपुर चौराहे के पास पहंुचते ही एक युवक ने उनकी कार को रुकने का इशारा करते हुए कहा कि आपका मोबिल आयल गिर रहा है। चालक कैलाश ने यह बात सुनते ही कार को सड़क किनारे लगाया और कार से उतरकर मोबिल ऑयल गिरने के स्रोत को खोजने लगा। इस दौरान सीए भी चालक के साथ कार से नीचे उतर कर बोनट खोलकर देखने लगे। इसी दौरान युवक सीए की कार की पिछली सीट पर रखे बैग को लेकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि बैग के भीतर लैपटॉप के अलावा सोने की चार चूड़ियां, 4 चेन, दो अंगूठी, झुमके और टॉप्स थे। बैग में रखे गहनों की कीमत 400000 रूपये बताई जा रही है। बदमाश के हाथों गंवाये जेवरात को सीए बैंक के लॉकर में रखने जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने आसपास के टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बैग लेकर फरार हुए बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top