MLC चुनाव-आधी रात के बाद पुलिस ने खंगाले इस बाहुबली के घर

MLC चुनाव-आधी रात के बाद पुलिस ने खंगाले इस बाहुबली के घर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में नाम वापसी से पहले ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच शुरू हुआ जोर आजमाइश का सिलसिला लगातार जारी है और दोनों की दल दूसरे को शह और मात का खेल खेलते हुए एक दूसरे को पटखनी देने के प्रयासों में लगे हुए। बुधवार को आधी रात के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के आवास पर दबिश देते हुए उनके और भाई, भतीजे तथा बेटों के मकानों को खंगाला।

बृहस्पतिवार को विधान परिषद चुनाव में नाम वापसी के दिन से पहले ही बुधवार की आधी रात के बाद तीन थानों की पुलिस द्वारा बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस फोर्स ने मुख्तार अंसारी के अलावा उनके भाई, भतीजे एवं बेटे के घरों को खंगाला। पुलिस को बाहुबली के मकान में एमएलसी चुनाव के वोटरों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मिली थी।

दरअसल गाजीपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए बीजेपी को एक भी सीट जीतने नहीं दी है। जिसके चलते यहां की सभी 7 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गए हैं। अब विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में दोनों ही दल एक दूसरे के सामने ताल ठोकते हुए मात देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। भाजपा की ओर से यहां से विशाल सिंह चंचल को प्रत्याशी बनाया गया है। सपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए भोलानाथ शुक्ल ने बुधवार को अचानक अपना कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा वापस ले लिया था। सपा ने हाथों-हाथ निर्दलीय उम्मीदवार मदन यादव को समर्थन देने की रणनीति बनाई और उसका ऐलान कर दिया।

बुधवार को आधी रात के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स ने मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, भतीजे मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अंसारी, बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी के घरों की तलाशी ली। सीओ मोहम्मदाबाद के साथ करीमुद्दीनपुर, बरेसर आदि तीन थानों की पुलिस ने तीनों के घरों को खंगाला है।

epmty
epmty
Top