गड़बड़झाला-मंत्रियों की मृतक मां को भी जारी हो रही है पेंशन

गड़बड़झाला-मंत्रियों की मृतक मां को भी जारी हो रही है पेंशन

नई दिल्ली। पूर्व विधायकों को पेंशन दिए जाने के मामले में आश्रितों को उनके मरने के बाद भी पेंशन जारी की जा रही है। जिसके चलते विधनसभा सचिवालय से लगातार बादस्तर जारी हो रही पेंशन मृतकों के खातों में पहुंच रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन की मां का है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि प्रसाद शर्मा प्रसाद की मां विमला देवी की मौत वर्ष 2020 की 25 दिसंबर को हो चुकी है। बिहार विधान सभा सचिवालय से आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी में पता चला है कि उनके नाम पर अभी तक भी वह पेंशन जारी हो रही है जो उन्हें अपने पति ठाकुर प्रसाद के आश्रित के तौर पर मिल रही थी। अभी तक भी राज्य विधानसभा सचिवालय की ओर से 30750 रूपये बतौर पेंशन उनके खाते में भेजे जा रहे हैं।

इसी प्रकार बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा प्रसाद के नाम पर भी उनके पति नवीन किशोर सिन्हा की आश्रित के तौर पर 62000 रूपये प्रतिमाह की पेंशन जारी की जा रही है। जबकि मीरा प्रसाद की मौत वर्ष 2021 की 30 मार्च को हो चुकी है। उधर वर्ष 2021 की 16 मई को भाजपा के नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 1996 में दानापुर से विधायक रहे विजय सिंह यादव को विधानसभा सचिवालय के मुताबिक अभी भी 44000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं।



epmty
epmty
Top