हुआ चमत्कार-ऊपर से गुजर गई रेल-जिंदा बच गए मां बेटे

लखनऊ। आमतौर पर कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोए। ठीक इसी तरह दिशा सोच कराने के लिए अपनी छोटी बच्ची के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस में चढी महिला अचानक पैर फिसलने से बच्ची समेत रेल की पटरी पर जा गिरी। इस दौरान ट्रेन की चार बोगियां महिला के ऊपर से गुजर गई। लेकिन इस दौरान उसने अपने बच्चे को नहीं छोड़ा। महिला की जान बचाने के लिए दौड़े आरपीएफ के जवान ने चेन पुलिंग करते हुए रेलगाड़ी को रोक दिया। दोनों को जब बाहर निकाला गया तो वह सकुशल मिले।
दरअसल गोंडा के बरगदियनपुरा की रहने वाली पिंकी नामक महिला को चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर जाना था। रेलगाडी आने में अभी काफी समय था। इसी दौरान उसके बच्चे को बाथरूम आ गया। जिसके चलते वह प्लेटफार्म पर खड़ी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ में उसे शोच कराने के लिए चढ गई। इसी बीच रेलगाड़ी सीटी बजाती हुए चल दी। चलती रेलगाडी से उतरने की हडबडाहट में हाथ में बच्चे को लेकर उतर रही पिंकी का पैर असंतुलित होने की वजह से फिसल गया। जिससे वह बालक समेत रेल की पटरियों के नीचे जा गिरी। इस नजारे को देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। महिला यात्री को बोगी के नीचे फंसी हुई देखकर आरपीएफ का जवान जितेंद्र कुमार यादव तुरंत ही दौड़ पड़ा और उसने रफ्तार पकड रही चलती रेलगाड़ी में चढ़कर चेन खींच दी। जिससे रेल गाड़ी रुक गई। लेकिन उस समय तक चार बोगियां महिला यात्री के ऊपर से निकल चुकी थी। आरपीएफ का जवान बोगी के नीचे गया तो महिला बच्चे को अपने सीने से लगाए बीच पटरी पर पड़ी थी। महिला और बच्चे को जब बाहर निकाल लिया गया तो वह दोनों ही सकुशल मिले।
