DM दफ्तर पर मंत्री का धरना-फूले प्रशासन के हाथ पांव

DM दफ्तर पर मंत्री का धरना-फूले प्रशासन के हाथ पांव

सीतापुर। हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति को दी गई पुलिस सुरक्षा और उसकी कारगुजारी के विरोध में कारागार राज्यमंत्री जब जिला अधिकारी के दफ्तर पर धरना देते हुए बैठ गए तो प्रशासन के बुरी तरह से हाथ पांव फूल गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे राज्यमंत्री को उठाया और जिलाधिकारी उन्हें अपने केबिन के भीतर ले गए।

शनिवार को जनपद सीतापुर की हरगांव सीट से बीजेपी विधायक एवं उत्तर प्रदेश की योगी पार्ट-2 सरकार में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही जिला प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी के दफ्तर पर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिपराभीरी के प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने जेल भेजने के बजाय सुरक्षा उपलब्ध करा रखी है। दबंग प्रवृत्ति का प्रधान पति गांव में बनी गौशाला से रात के समय पशुओं को बाहर निकाल देता है और ग्रामीणों द्वारा जब प्रधान पति की इस कारगुजारी का विरोध किया जाता है तो वह उनके साथ मारपीट करता है।

ग्रामीणों की ओर से जब इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया गया तो हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति ने पुलिस के साथ मिलकर क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया। राज्य मंत्री ने आरोप लगाया है कि प्रधान पति ने गांव में लगी अंबेडकर मूर्ति को भी तुड़वाने का काम किया है। प्रधान पति के इशारे पर एसडीएम ने उल्टे 170 ग्रामीणों के खिलाफ जमीन पर कब्जे का आरोप लगाकर नोटिस भेज दिए हैं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जैसे ही राज्यमंत्री के धरने पर बैठने का पता चला तो दोनों तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने राज्य मंत्री को धरने से उठाया। जिला अधिकारी उन्हें अपने साथ के दिन के भीतर लेकर चले गए।

epmty
epmty
Top