मंत्री व अफसरों ने किये पुतले दहन- लोगों की रही भीड़- सफल हुआ प्रोग्राम

मंत्री व अफसरों ने किये पुतले दहन- लोगों की रही भीड़- सफल हुआ प्रोग्राम

मुजफ्फरनगर। विभिन्न जगहों पर आज रावण के पुतले का दहन किया गया। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के नुमाईश मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले को केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा रिमोट का बटन दबाकर दहन किया गया। वहीं डीएम व एसएसपी द्वारा आंतकवाद के पुतले को रिमोट के बटन को दबाकर दहन किया गया। इस दौरान मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


शहर के नुमाइश मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दहन के लिये रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला खड़े गये थे। खास बात यह है कि इस बार आंतकवाद का पुतला भी खड़ा किया गया। श्रीराम सेवा दल द्वारा नुमाइश मैदान में चार पुतले खड़े किये गये थे, जिन्हें दहन होते देखने के लिये शहर की काफी भीड़ वहां पर जमा थी। कमेटी द्वारा सबसे पहले जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन को दहन स्थल पर बुलाया गया और उनके हाथों में रिमोट दिया गया, जिसके बाद उन्होंने रिमोट का बटन दबाया और आंतकवाद के पुतले का दहन कर दिया। इसके पश्चात कमेटी द्वारा केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को बुलाया गया, जिन्होंने रिमोट का बटन दबाकर पहले रावण के पुतले को दहन किया। कमेटी द्वारा नुमाईश में पुतले दहन होने तक आतिशबाजी का सुंदर प्रदर्शन भी कराया गया। रामलीला के माध्यम से लोगों की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने को लेकर बड़ज्ञ ही मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया। पुतले के दहन से पूर्व नुमाइश मेदान में कुंभकरण का मंच भी बनाया हुआ था, जिसमें कुंभकरण के रोल में लेटा हुआ युवक खर्राटे लेकर सो रहा था। उसके बाद उन्होंने कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले को दहन किया। पुतलों को दहन होता देखने के लिये रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और आंतकवाद के पुतले के पिछली ओर के हिस्से को छोड़कर सामने व दोनों साईडों में हजारों की सख्ंया में लोग एकत्रित थे।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर में नुमाइश मैदान व रामलीला टीला सहित कई स्थानों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को दहन किया गया, जिसकों लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार कमेटी के साथ दहन स्थल का निरीक्षण कर जायजा ले रहे थे। दहन स्थलों का एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सहित आलाधिकारियों द्वारा निरीक्षकण कर तैयारियों का जायजा लेकर मिली खामियों को समय से सुधारा गया।


इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, भीमसेन कंसल, सतीश गोयल टिहरी, अंकुर दुआ, अंचित मित्तल, अमित चौधरी, विपुल भटनागर, सुखदर्शन सिंह बेदी, कुशपुरी, विपुल भटनागर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी रामाशीष यादव आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top