मंत्री सुरेश राणा पहुंचे चुनाव आयोग के द्वार- गठबंधन पर बूथ कब्जे का आरोप

मंत्री सुरेश राणा पहुंचे चुनाव आयोग के द्वार- गठबंधन पर बूथ कब्जे का आरोप

शामली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों में शामिल जनपद शामली की थानाभवन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गठबंधन समर्थकों के ऊपर बूथ पर कब्जा करते हुए फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है।

जनपद शामली की थानाभवन विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा से चुनाव मैदान में उतरे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की ओर से उनके मुख्य चुनाव अभिकर्ता ने चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र भेजकर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन समर्थकों के ऊपर 10 फरवरी को हुए मतदान के दौरान बूथों पर कब्जा करते हुए फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है। मंत्री सुरेश राणा की ओर से चुनाव आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में उल्लेखित बूथों पर पुनः मतदान करने की मांग उठाई है। रिटर्निंग ऑफिसर को 40 पोलिंग बूथों की सूची उपलब्ध कराई है। चुनाव आयोग को जिन पोलिंग बूथों की सूची उपलब्ध कराई गई है वह मुस्लिम बाहुल्य है। भाजपा उम्मीदवार सुरेश राणा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता रामपाल सिंह की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि 40 पोलिंग बूथों पर गठबंधन कार्यकर्ताओं ने कब्जा करते हुए फर्जी मतदान किया और कमजोर वर्ग के लोगों को डरा धमका कर मतदान करने से रोका। पुनर्मतदान की मांग जिन पोलिंग बूथों पर की गई है उनमें बुंटा, गुर्जरपुर, टपराना, अगड़ीपुर, सोहंजनी उमरपुर, जलालाबाद इरशादपुर, भैंसानी इस्लामपुर, सोंटा के हैं। सभी मुस्लिम बाहुल्य हैं। वहीं, इस शिकायत पर रिटर्निंग आफिसर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट से आख्या मांगी है। हालांकि अभी इन बूथों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

epmty
epmty
Top