पैक्सफेड के अधिकारियों को मंत्री ने लगाई फटकार

पैक्सफेड के अधिकारियों को मंत्री ने लगाई फटकार

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में निर्माणाधीन जिला पशु चिकित्सालय में धीमी गति के निर्माण कार्य से नाराज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पैक्सफेड के अधिकारियों को फटकार लगायी और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5.87 करोड़ रुपये की लागत से देवरिया-कसया रोड पर बन रहे जिला पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति तथा कार्यो की गुणवत्ता को देखकर पैक्सफेड के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में अकारण विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से इन कार्यो की जल्द जांच कराकर ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था और ठेकेदाफ अपेक्षित सुधार नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाए।

कृषि मंत्री ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लंपी वायरस के टीके की मौजूदगी की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत पशुओं के टीकाकरण का निर्देश दिया।

वार्ता

epmty
epmty
Top