बोले राज्यमंत्री-BJP जनता के करीब-BSP से गठबंधन की जरूरत नहीं

बोले राज्यमंत्री-BJP जनता के करीब-BSP से गठबंधन की जरूरत नहीं

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा है कि सहकारिता विभाग कभी लूट और भ्रष्टाचार का पर्यायवाची हो चला था, लेकिन आज परिदृश्य तेजी के साथ बदल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के करीब है और उसे बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन की जरूरत नहीं है।

मंगलवार को भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर में आयोजित की गई जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार जेपीएस राठौर ने कहा है कि कभी सहकारिता विभाग लूट और भ्रष्टाचार का पर्याय हो चला था, लेकिन अब परिदृश्य तेजी के साथ बदल रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव द्वारा बसपा से गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मान ना मान मैं तेरा मेहमान। बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ कब गठजोड़ कर रही है? राज्य मंत्री से जब बहुजन समाज पार्टी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष समझती है कि गठबंधन स्वार्थ के गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के इतना करीब है कि उसे बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों के उद्धार के लिए सहकारी बैंक एवं समितियां लगातार काम करते हुए कंप्यूटरीकृत हो रही है।

epmty
epmty
Top