हत्या के आरोप में फंसे बेटे से मिलने को जेल पहुंचे गृह राज्य मंत्री

हत्या के आरोप में फंसे बेटे से मिलने को जेल पहुंचे गृह राज्य मंत्री
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुई हिंसा के मामले को एक सोची-समझी साजिश बताते हुए एसआईटी की ओर से मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 लोगों के खिलाफ प्लानिंग के तहत हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार की सवेरे बेटे को और अधिक मुश्किल में फंसा हुआ देखकर गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी जिला कारागार में बेटे आशीष मिश्रा मोनू से मिलाई करने के लिए पहुंच गए।

मंगलवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की वारदात में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू के पिता गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी अपने बेटे से मिलाई करने के लिए जिला कारागार में पहुंचे। निर्धारित समय तक गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने अपने बेटे आशीष मिश्रा से बातचीत की। उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा की वारदात को एक सोची समझी साजिश बताते हुए एसआईटी की ओर से मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों को इन धाराओं में उम्र कैद से लेकर 20 साल तक की सजा हो सकती है। एसआईटी की ओर से सभी आरोपियों पर जानबूझकर प्लानिंग करते हुए घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। एसआईटी के मुख्य विवेचक ने आईपीसी की धारा धाराओं में चार्जशीट लगा दी है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top