मंत्री कपिल देव के सदप्रयासों से बची दो युवकों की जान, हो रही प्रशंसा

मंत्री कपिल देव के सदप्रयासों से बची दो युवकों की जान, हो रही प्रशंसा

मुजफ्फरनगर। राजधानी लखनऊ से चलकर मुजफ्फरनगर लौट रहे प्रदेश सरकार केव्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने मानवता भरे काम से दो युवकों की जिंदगी को बचा लिया है। रास्ते में हाईवे पर घायल हुए पड़े मिले दोनों युवकों को अपनी मंत्री ने अपनी एस्कॉर्ट से समय पर अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनकी जिंदगी बचाने का काम किया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के इन सदप्रयासों की अब चौतरफा पर चर्चा हो रही है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही खतौली के समीप नेशनल हाईवे-58 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके चलते कार पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


कार पलट जाने से घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहे थे जबकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर ही जमा थी। लेकिन किसी ने भी घायल पडे युवकों को उठाकर इलाज के लिये अस्पताल भिजवाने का प्रयास नही किया। तभी अचानक लखनऊ से वापस मुज़फ्फरनगर लौट रहे मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की निगाह सडक पर घायल पडे युवकों पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त ही अपनी गाड़ी रुकवा ली और दोनों घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से ले जाकर निकट के एस.जे.एस. ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि खतौली के निकट एन.एच. 58 पर यह सड़क हादसा हुआ है जिसमें क्रेटा कार में सवार महिला सहित चार लोग सवार थे। कार पलटने के कारण हुई दुर्घटना के बाद जहां सभी घायलों में चीख पुकार मच गई तो वहीं उधर से गुजर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दरियादिली दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना गंभीर घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया।

आस पास से गुजर रहे राहगीरों एवं अन्य वाहन चालकों ने मंत्री कपिल देव का यह रूप देख न केवल उनकी तारीफ की बल्कि 'योगी सरकार में ऐसे मंत्री होने चाहिए' की भी बात कही।

epmty
epmty
Top