मंत्री कपिल देव बोले-पीएम मोदी, सीएम योगी पर रखें विश्वास, किसी का नहीं होगा अहित

मंत्री कपिल देव बोले-पीएम मोदी, सीएम योगी पर रखें विश्वास, किसी का नहीं होगा अहित

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से नागरिक संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी को समझने, धैर्य रखने एवं असामाजिक तत्वों के बहकाने में ना आने का आह्वान किया है।

कुलदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान एटूजेड कॉलोनी में बुद्धिजीवी वर्ग की एक गोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा होना चाहिए कि वे किसी का भी अहित ना करके सभी वर्गों के चहुंमुखी विकास एवं देश की उन्नति के लिए सदैव विचार भी करते हैं एवं प्रयत्नशील रहते हैं।

इसी तथ्य को निर्धारित करते हुए उन्होंने संसद एवं राज्य सभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित कर किसी भी भारतीय चाहे वो किसी भी जाति वर्ग का हो, उसका अहित नहीं किया बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीडन के शिकार शरणार्थियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर भारत विभाजन का दंश झेल रहे अगणित परिवारों को इससे नया जीवन मिलेगा। भारत की सांस्कृतिक परम्परा वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप यह निर्णय भारत के गौरवशाली वैभव को सशक्त करने के लिए लिया है। किंतु इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि किसी भी प्रकार से अल्पसंख्यकों या किसी अन्य का कोई अहित है।


मंत्री कपिल देव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढती ख्याति को कुछ असामाजिक तत्व, राष्ट्र विरोधी लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए लोगों को बहला फुसलाकर गुमराह कर देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं। एक बहुत बडी भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह अधिनियम अल्पसंख्यकों के खिलाफ है जबकि मोदी सरकार में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है। यह सरकार सभी को सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसी प्रकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन भी किसी प्रकार से प्रत्येक देशवासी के हितों की रक्षा के लिए है। जिस प्रकार से स्कूल, कॉलेज या फैक्ट्री में सभी छात्र-छात्राएँ या कर्मचारियों का पंजीकरण होता है और उन्हीं को हर प्रकार की सुविधा-वेतन मिलता है। उसी प्रकार प्रत्येक भारतवासी का पंजीकरण भी एनआरसी में होगा जिससे किसी को हतोत्साहित होने या चिंता का विषय नहीं है। कपिल देव ने कहा कि सभी लोग धैर्य रखें और असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर डॉ. ओमवीर सिंह, अमृतपाल डागर, सुधीर गर्ग, जगमोहन लाल, सुघोष आर्य, दिनेश गर्ग, मांगेराम शर्मा, राकेश गुप्ता, नरेश त्यागी, राजेन्द्र प्रसाद, सुधीर गर्ग, सुभा गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, दीपा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top