मंत्री कपिल देव ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर दिए यह निर्देश

मंत्री कपिल देव ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज शहर के बीच से होकर निकल रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ यात्रा मार्ग की साफ सफाई करने के निर्देशों के बाद कांवड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन करते हुए शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा भी की।


बुधवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कावड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन कर शिवभक्त कांवडियों की सेवा की।


कोविड-19 के 2 वर्षों के बाद इस साल आयोजित की जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का निरीक्षण करने के लिए निकले प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिव चौक पहुंचकर भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की और नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सीओ सिटी के साथ बैठक कर कांवडियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने, कांवड मार्ग पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।


हजारों की संख्या में पहुंचे कांवडिये कंधे पर रंग बिरंगी कांवड लेकर बम बम भोले का जयघोष करते हुए गुजर रहे हैं। शहर के शिव चौक पर शिवभक्तों ने परिक्रमा की और भगवान शिव का आर्शीवाद लिया। कई स्थानों पर कांवडियों की सेवा के लिए ठंडे पानी, शर्बत व दवाईयों की व्यवस्था की गई है। कांवडियों की बढती संख्या को देखते पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है।


मंत्री कपिल देव ने रूडकी रोड पर शिव शक्ति कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न शिविरों में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा में सहयोग किया। मंत्री कपिल देव ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महा संघ द्वारा आयोजित कावड़ सेवा शिविर तथा छपार में श्री विश्वनाथ शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा एवं कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन कर शिवभक्तो की सेवा की।

epmty
epmty
Top