मंत्री कपिल देव ने यूपी PCS में चयन होने पर शॉल ओढ़ाकर दिया सम्मान

मंत्री कपिल देव ने यूपी PCS में चयन होने पर शॉल ओढ़ाकर दिया सम्मान

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने जैन इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर की अध्यापिका, प्रयागराज निवासी सविता प्रजापति का उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. में चयन होने पर शॉल उढ़ाकर सम्मान किया।

हाल ही में उत्तर प्रदेश की पी.सी.एस. परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में जनपद प्रयागराज की निवासी व वर्तमान में मुजफ्फरनगर के जैन इंटर कॉलेज की अध्यापिका सविता प्रजापति का भी चयन हुआ है। चयन होने के बाद आज वे शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर भेंट करने पंहुची।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर व शॉल उढ़ाकर उनका सम्मान किया और कहा कि उनकी यह सफलता समाज के लोगों को विशेष रूप से महिलाओं को, शिक्षित होने व आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा देगी।

उन्होंने कहा कि यह केवल प्रजापति समाज के लिए ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाओं के लिए गर्व की बात है।

epmty
epmty
Top