मंत्री कपिलदेव ने चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

मंत्री कपिलदेव ने चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में 06.01.2024 को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डी०डी०यू० जी०के०वाई०) के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्ड-सदर क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, निकट स्वाधीनता चौक, मुजफ्फरनगर परिसर में वृहद रोजगार मेलाका आयोजन किया गया।

वृहद रोजगार मेला में प्रदेश की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृहद रोजगार मेला में कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुये वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित नमो ऐप के विषय में मेले में उपस्थित समस्त अधिकारीगणों एवं अभ्यार्थियों को जानकारी प्रदान कराते हुये मोबाईल फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराया गया।


वृहद रोजगार मेला में विकास कश्यप, नगर मजिस्ट्रेट, राजेश जैन चेयरमैन लघु उद्योग भारती मुजफ्फरनगर, जगमोहन गोयल, महाप्रबन्धक, राधा गोविन्द आटोमोबाइल मुजफ्फरनगर, पंकज जैन, महाप्रबन्धक, गाँधी टैन्ट हाउस घास मण्डी, मुजफफरनगर, अंकित संगल, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ मु०नगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, मुजफ्फरनगर, मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० मुजफ्फरनगर, विनित कुमार मलिक जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समन्वयक, बाल कल्याण समिति से डा0 राजीव , कु० इशिता मित्तल, सहायक आयुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, पारुल सिंघल, जिला सेवायोजन अधिकारी, डा० सोनाली सिंह, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

वृहद रोजगार मेला में लगभग 23 कम्पनियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृहद रोजगार मेला में लगभग 605 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण किया गया, जिनमें से उद्योगों द्वारा 204 अभ्यर्थियों का चयन कर, उनको रोजगार प्रदान किया गया। कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री द्वारा चयनित किये गये 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये और चयनित अभ्यर्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम का संचालन डा राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबंधक मंजू शर्मा एवम जिला कौशल प्रबंधक अक्षय का विशेष योगदान रहा।

epmty
epmty
Top