मंत्री कपिल देव ने किया-सीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण-दिए निर्देश

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा बिजनौर में किए जाने वाले मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद बिजनौर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आगामी 21 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। बृहस्पतिवार को इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री तथा जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आगामी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय बिजनौर में मैडिकल कॉलेज के शिलान्यास दौरे पर जनपदवासियों को संबोधित भी करेंगे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह को सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त कराने के निर्देश दिये हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार समस्त नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है तथा चिकित्सा सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते हुए प्रदेश के चंहुमुखी विकास एवं प्रगति को निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक ओम कुमार, कमलेश सैनी, अशोक राणा, सूची मौसम चौधरी, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि आदि उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top