मिनिस्टर ने दिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण- शादी अनुदान योजनान्तर्गत...

मिनिस्टर ने दिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण- शादी अनुदान योजनान्तर्गत...

शामली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के प्रांगण में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर नरेन्द्र कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कार्यक्रम में जिन दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त हुए हैं उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन सुविधाओं को प्राप्त करके आप अपने जीवन की यात्रा को आसान करें अपने शरीर को आराम दें क्योंकि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने समृद्ध बनाने और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए सामान्य जनों की भांति ये भी समाज में सम्मान से जिंदगी जी सके उसकी बहुत कोशिश लगातार कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग भाई जानते हैं कि जिस दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का नाम आज हम अपनी जुबान से उद्बोधित कर रहे हैं इस दिव्यांग शब्द को प्रधानमंत्री जी ने अपनी योजनाओं में सम्मिलित किया। उन्होंने कहा कि पहले इस विभाग का नाम विकलांगता से जुड़ा था जिसके लिए बहुत सारे दिव्यांग भाइयों ने कहां की यह शब्द अच्छा नहीं लगता फिर प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांग जनों के इस भाव को समझा और फैसला लिया कि विकलांग विभाग के स्थान पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण को उद्बोधित किया जाये।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग शब्द दिव्यता से बना है हर इंसान के अंदर कोई ना कोई दिव्य शक्ति है जो इंसान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। सरकार मानती है कि दिव्यांग जनों में भी ऐसी दिव्य शक्ति मौजूद है यदि उन्हें सशक्त किया जाए उनके जीवन की राह को आसान किया जाए तो हमारे दिव्यांग भाई बहन भी देश में वह सब बड़े-बडे काम कर सकते हैं जो काम समाज का सामान्य व्यक्ति करता है। उन्होंने उदाहरणार्थ जगतगुरु रामभद्राचार्य के बारे में बताया कि वह ऐसे संत है जो दो वर्ष की उम्र से दृष्टिबाधित थे उन्होंने 220 किताबें लिख डाली और उन्हें 22 भाषाओं का ज्ञान था। और पूरी दुनिया में रामचरितमानस रामायण का कंठस्थ उनको है।उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि दिव्यांग जनों को सशक्त करने के लिए सरकार की सारी योजनाएं एक तरफ और दिव्यांग जनों के अंदर जुनून होना कुछ नया कुछ बड़ा करना और दिव्यंगता की दीवार को हटाते हुए अपने आप को साबित करना सब एक तरफ है।

इस अवसर पर मंत्री ने दिव्यांग भाई-बहनों से अपील की गई कि आप अपने मनोबल और काबिलियत को दिखा कर चले जो भी आप कर सकते हैं उसको करके दिखाएं ताकि आम आदमी आपसे सीखकर जिंदगी के रास्ते ढूंढने लगे। मा० मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार से पूर्व दिव्यांग जनों को भरण पोषण के लिए ₹300 की राशि मिलती थी जिसको योगी सरकार ने 300 से बढ़ाकर ₹1000 करने का काम किया है। और कुष्ठवस्था वाले दिव्यांग को भरण पोषण हेतु 2500 से बढ़ाकर 3000 तक किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2020 में मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में 32 करोड़ 65 लाख की धनराशि से 8000 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देकर उनकी यात्रा को आसान बनाया है। भविष्य में भी विकास की गाथा चलती रहेगी। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांग जनों की बौद्धिक और शैक्षिक विकास के लिए प्रदेश में बड़ी योजनाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है कि भी बात कही। मंत्री जी ने अपने संबोधन में दिव्यांग जनों के हितार्थ किया जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया।

आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर एम.एल.सी. वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि जनपद में 60000 से अधिक महिला समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने जनपद की उपलब्धियां के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अगर हमारा जनपद यूं ही विकास के पथ पर दौड़ता रहा तो आने वाले समय में हमारा जनपद प्रदेश का नंबर वन जनपद होगा। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में 57 ट्राई साईकिल,16 व्हील चेयर, 50 बैसाखी का वितरण किया गया। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से O लेवल,CCC के 25 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट व शादी अनुदान योजनान्तर्गत 04 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी,उपनिदेशक दिव्यांग जन राजकुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी डी0सी0 गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सहित पार्टी के कार्यकर्ता लाभार्थी दिव्यांगजन मौजूद रहें।

epmty
epmty
Top