बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पंप कर्मी से दिनदहाड़े लाखों की लूट

बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पंप कर्मी से दिनदहाड़े लाखों की लूट

सुल्तानपुर। डीजल और पेट्रोल की बिक्री के इकट्ठे हुए पैसों को बैंक में जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी को हथियारों के निशाने पर लेते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश पेट्रोल पंप कर्मी से हथियारों की नोक पर तकरीबन दो लाख रुपए से अधिक की नकदी लूटकर ले गए हैं। दिनदहाड़े हुई इस लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार को सुल्तानपुर-जौनपुर बॉर्डर पर करौंदी कलां थाना क्षेत्र में आदित्य सेवा केंद्र पैट्रोल पंप कर्मचारी के साथ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाला करौंदी कलां थाना क्षेत्र के दसगरपारा निवासी अनिल कुमार पुत्र सज्जन प्रसाद पेट्रोल पंप से दो लाख 20 हजार रुपए की रकम लेकर बाईक पर इंडियन बैंक की पीपी नगला ब्रांच में जमा कराने के लिए जा रहा था। इसी बीच सामने से बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अनिल कुमार को हथियारों से आतंकित कर रोक लिया और उसे मारपीट कर उसके पास नगदी से भरी पॉलीथिन को लूट कर भाग गए। दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट की वारदात होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद बदमाशों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की ओर से अभी लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

epmty
epmty
Top