अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट-बाइक सवारों ने दिया अंजाम

अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट-बाइक सवारों ने दिया अंजाम

अलीगढ़। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे अनाज कारोबारी से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों से आतंकित कर 22 लाख रुपए लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े कारोबारी से लूट कर लिए जाने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कारोबारी से बातचीत कर बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में जुट गई। लेकिन तमाम भागदौड़ के बावजूद बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

बृहस्पतिवार को जनपद की धनीपुर मंडी में लाला प्रदीप अग्रवाल की भारत ट्रेडिंग कंपनी पर पिछले 10 साल से काम कर रहा अनाज कारोबारी अजय शर्मा अनाज की बिक्री से प्राप्त हुई तकरीबन 22 लाख रुपए की नगदी एक बैग में रखकर उन्हें बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। रास्ते में दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने अनाज कारोबारी अजय शर्मा को हथियारों के दम पर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों के पीछे अजय शर्मा शोर मचाता हुआ दौड़ा, जिससे आसपास के लोगों को बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने का पता चला। दिनदहाड़े हुई लूट को देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। कारोबारी ने पुलिस और अपने मालिकों को घटना की जानकारी दी। दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की वारदात की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनाज कारोबारी से लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली और चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया। किंतु आरोपी अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब रहे।



epmty
epmty
Top