मिर्ची झाैंककर कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपए की लूट

मिर्ची झाैंककर कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपए की लूट

गोरखपुर। अलग-अलग फर्मों से रुपए लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहे कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपए की नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।

देवरिया जनपद के बघौचघाट निवासी नवनीत किराए पर कमरा लेकर गोरखपुर के तारामंडल इलाके में रह रहा है। वह सीएमएस कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट कार्यरत है। सीएमएस कंपनी विभिन्न फर्मों की नगदी लेकर उसे बाकायदा सिक्योरिटी के साथ बैंक को तक पहुंचाने का काम करती है। सोमवार की अपरान्ह नवनीत ने मंत्रा, हायर और स्पेंसर कंपनी से रुपए इकट्ठे किए और तकरीबन 5 लाख 28 हजार रुपए की नगदी एक पिट्ठू बैग में रखकर वह रामगढ़ इलाके के वरदायिनी अस्पताल के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा कराने जा रहा था। जैसे ही नवनीत बैंक के नजदीक पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। नवनीत के मुताबिक अभी वह बदमाशों के इरादों को समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। जिससे उसकी आंखें बंद हो गई और बदमाश उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पाकर रामगढ़ ताल पुलिस के अलावा अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की। लूट के संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि लूटपाट का शिकार हुए कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top