एम.जी. पब्लिक स्कूल में आनया और कुंज खुराना बने टॉपर

एम.जी. पब्लिक स्कूल में आनया और कुंज खुराना बने टॉपर

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 12 मई, 2023 को सी.बी.एस.ई. द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 2022-23 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। एम.जी. पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्रधानाचार्या ने सभी टाॅपर्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


एमजी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की परीक्षा में विद्यालय के छात्र कुंज खुराना टाॅपर्स रहे हैं। कुंज ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसके अलावा विज्ञान वर्ग में राशि गोयल 95.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और अंशिका जैन तथा श्रेयांस गोयल ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया है। वहीं विज्ञान वर्ग में अन्य छात्रों में सौम्या अग्रवाल 94.4, प्रफुल प्रकाश गोयल 94.2, यश अग्रवाल 93.6, अलरैयान अजमी 93, वंशराज त्यागी और कार्तिक वर्मा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल रहे हैं। वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में छात्रा शगुन गर्ग ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में टाॅप किया है। इसके अलावा अक्षरा ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और परिधि जैन ने 91 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य वर्ग में छात्र रेहान हसन 90 प्रतिशत, स्नेहा त्यागी 88.8, नैना मिगलानी 88.4, प्रकशाल जैन 88.2, तनिशा गोयल 87, हर्षित पोपली 86 और अर्पण तायल ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा में छात्रा आनया अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही छात्रा जूही मिततल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे तथा छात्र आदित्य गोयल और निहाल अहमद ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्रा जिया जैन ने 96, शालिनी पुण्डीर ने 95.8, राधिका एवं हीतिका ने संयुक्त रूप से 95.4, हंशिका एवं वैभव ने संयुक्त रूप से 95, सुमैरा मोहसिन ने 94.8, कुश पाल ने 94.4 तथा आस्था ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और सभी टाॅपर्स को मिठाई भेंटकर उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top