होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ 'मेरी शान तिरंगा है' कार्यक्रम

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ मेरी शान तिरंगा है कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सम्पूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में ''मेरी शान तिरंगा है'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंकज मलिक विधायक चरथावल मुजफ्फरनगर, मुख्यवक्ता विकास पंवार, विशिष्ट अतिथि डॉ0 अजय कुमार, प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय, लवी अग्रवाल, सोराज सिंह, भूपेन्द्र प्रधान, प्रदीप चौधरी, अतिथि डॉ0 विकास कुमार, आलोक अग्रवाल, अनित चौधरी, प्रेरक जैन, डॉ0 राजीव कुमार, मौ0 आरिफ राजकिशोर शर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गायन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, छोडा कल की बातें, देश रंगीला, मेरा रंग दे बसन्ती चोला इत्यादि प्रस्तुत किये गये।

मुख्य अतिथि पंकज मलिक तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की कक्षा-10 की छात्रा दिव्या शुक्रालिया तथा विद्यालय में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं दिव्यांशी, हनी, सचिन कुमार, वासु रानी, सबिया, विशाखा, सिमरन, वंश चन्देल तथा जिया सैनी को सम्मान प्रतीक देकर प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य अतिथि पंकज मलिक ने अपने सम्बोधन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को बडी लगन व मेहनत से अपना अध्ययन करना चाहिए, उन्होंने बताया आज जो बच्चे मेरे सामने बैठे वे आने वाले भावी नागरिक है जो देश का भविष्य उज्जवल करेगें। आपको हमेशा ऐसा काम करना है जो देश हित में हो, हमें जात-पात से ऊपर होकर केवल राष्ट्र हित के बारे में जागरूक रहना चाहिए।

इसी क्रम में कक्षा-12 में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अनम प्रवीण, नितिन कुमार, अभिषेक कुमार, विमल कार्तिक, करीना, अक्षत सैनी, आदित्य कुमार, आदित्य कश्यप, अंशिका तथा शगुन को भी सम्मान प्रतीक देकर उनको प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ0 अजय कुमार ने बताया कि आज हम जिस माहौल में बैठे है उसे खुशनुमा बनाने के लिए हमारे बहुत सारे देश वीरों ने प्राणों की आहूति दी है, उन्होंने बच्चों से सम्बोधित होते हुए जब हम पढते और तैयारी करते है तब कभी भी हम अपने लक्ष्य के बारे में अपने माता-पिता को छोडकर किसी को नहीं बताना, वे बार-बार पूछकर आपका जीना हराम कर देगें, आपको हमेशा अपना लक्ष्य गुप्त करना चाहिए, मेहनत ईमानदारी से लक्ष्य प्राप्त करने शोर तो सफलता स्वयं मचा देगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विकास पंवार सभी गणमान्य तथा अतिथियोगणों का आभार व्यक्त किया और भारत देश को आजाद कराने वाले क्रान्तिकारी वीर शहीदों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उन सभी बच्चों का हृदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने मंच पर अपनी शानदान प्रस्तुति दी, क्योंकि मंच पर आना और अपनी प्रस्तुति देना ही अपने आप में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है।

समर्पित युवा समिति द्वारा समाज में किये जा रहे उत्कर्ष्ट कार्याे के लिए के सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को भी होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया तथा समाज में किये जा रहे उनके कार्य के अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का समापन पर प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा अपने बहुमूल्य समय में से कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ का अतुलयनीय योगदान रहा।

epmty
epmty
Top