किरायेदारी बढ़ोतरी के विरोध में ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से सम्बद्ध समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने नगर में सफाई अभियान चलाने पर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 1977 से बनी हुई दुकानों का किराया शासनादेश के अनुसार 50 प्रतिशत बढ़ाया जाना था। इसी शासनादेश के अनुसार नगरपालिका बोर्ड के प्रस्ताव 133 के अनुपालन में कुछ दुकानों का किराया पचास प्रतिशत बढ़ाकर रसीदे काट दी गयी थी, परन्तु कुछ दुकानों को छोड़ दिया गया था। अतः शेष सभी दुकानों को किराया 50 प्रतिशत बढ़ाते हुए उनकी रसीद काटकर मामले का निस्तारण किया जाये और जिन दुकानदारों को 15 वर्ष पूरे हो गये हैं और वे दुकानों को किराया भी जमा नहीं करा रहे हैं, उनकी दुकानों का किराया भी 50 प्रतिशत बढ़ाते हुए रसीदे काटी जायें और बिना किसी प्रीमियम के किराया जमा कराया जाये।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका अनाप-शनाप किराया बढ़ाना चाहती हैं
ज्ञापन में कहा गया है कि शिकमी किरायेदारों से एडवांस किराया जमाकर रसीदे काटी गयी थी, लेकिन कुछ किरायेदार दुकानदारों ने एडवांस किराया भी जमा नहीं कराया था, ऐसे दुकानदारों से नियमानुसार किराया जमा कराया जाये। समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि नगरपालिका अनाप-शनाप किराया बढ़ाना चाहती है, इसे तत्काल रोका जाये, क्योंकि इससे दुकानदारों पर अतिरिक्त बोझ पडेगा। उन्होंने कहा है कि एक ओर जहां सरकारें सस्ते कर्ज उपलब्ध कराकर उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं, वहीं नगरपालिका व्यापारियों को तबाह करने की योजना बना रही है। समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन ने इसपर तुरन्त अंकुश लगाने की मांग भी की। इस अवसर पर गोपाल मित्तल, विरेन्द्र अरोरा, ज्ञानी गुरूबचन सिंह, राकेश त्यागी, विजय मदान, राजेन्द्र अरोरा, विक्की चावला, शिशुकांत गर्ग जयइन्द्र प्रकाश, सुनीता तनेजा, राजीव संगम, रामप्रकाश, नवीन मित्तल, अजय मदान, सुशील राज, विजय नारंग, जसप्रीत सिंह, रोशन लाल बजाज, प्रदीप गुप्ता, भानु प्रताप, रवि मदान, अरविन्द बख्शी, आशीष गर्ग, योगेश शर्मा, हरीश अरोडा, अशोक कुमार, राजीव कुमार व अखिलेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।