मेदांता पहुंचे डिप्टी सीएम ने जाना मुलायम का हाल- अब ऐसी हालत

मेदांता पहुंचे डिप्टी सीएम ने जाना मुलायम का हाल- अब ऐसी हालत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेदांता पहुंचकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल ज्ञात किया। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में अभी कोई विशेष सुधार नहीं आया है। आईसीयू में भर्ती मुलायम सिंह यादव को पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखते हुए जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पहुंचे और वहां पर इलाज के लिए भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव के साथ मुलाकात करने के बाद इस बाबत ट्वीट भी किया है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोगों से भेंट की और सपा संरक्षक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

उप मुुख्यमंत्री तकरीबन आधा घंटा तक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती रहे। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम से भी मुलाकात की।

epmty
epmty
Top