मनीष ने टीम संग किया काल भैरव अष्टमी पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण

मनीष ने टीम संग किया काल भैरव अष्टमी पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण

मुजफ्फरनगर। आज काल भैरव अष्टमी पर्व जन्मोत्सव के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम एवं हिंदू महासंघ द्वारा भैरव भगवान की पूजा के पश्चात खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया और महाकाल भैरव भगवान से राष्ट्र की रक्षा एवं मानव कल्याण हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भगवान काल भैरव का आज के दिन अवतरण हुआ था। काल भैरव अष्टमी तंत्र साधना के लिए अति विशेष मानी जाती है।

भैरवाष्टमी के दिन व्रत और पूजन अत्यंत शुभ और फलदायक माना गया है। आज के दिन कालभैरव का दर्शन-पूजन शुभ फल देने वाला होता है। भैरव जी की पूजा उपासना मनोवांछित फल देने वाली है। भैरव आराधना से शत्रु से मुक्ति, संकट, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय प्राप्त होती है, व्यक्ति में साहस का संचार होता है। इनकी आराधना से ही शनि का प्रकोप शांत होता है, इनकी पूजा बहुत फलदायी मानी जाती है। भैरव साधना और आराधना से पहले अनैतिक कृत्य आदि से दूर रहना चाहिए। पवित्र होकर की गई सात्विक आराधना ही फलदायक होती है। भैरव तंत्र में भैरव पद या भैरवी पद प्राप्त करने के लिए भगवान शिव ने देवी के समक्ष अनेक विधियों का उल्लेख किया, जिनके माध्यम से इन अवस्था को प्राप्त हुआ जा सकता है। कालभैरव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन काले कुत्ते को भोजन कराना शुभ माना जाता है। भैरव जी की पूजा व व्रत करने वालों के सभी विघ्न समाप्त होने के साथ ही भूत, पिशाच व काल भी दूर रहते हैं।

भैरव साधना के संबंध में माना जाता है कि इनकी साधना से भय का नाश होता है। हिंदू देवताओं में भैरव जी का विशेष महत्व है।खिचड़ी प्रसाद वितरित करने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, पंडित शेखर जोशी, राजेंद्र प्रताप शर्मा, नवीन कश्यप, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, तेजपाल राणा, सचिन शर्मा, विशाल गोयल, अतुल गर्ग टीटू, अमन गर्ग, नदीम अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

epmty
epmty
Top