रामजी का भंडारा व कावड सेवा शिविर का मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

रामजी का भंडारा व कावड सेवा शिविर का मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज शहर कोतवाली के निकट स्थित पुरानी तहसील परिसर मार्केट में शिवभक्त कावडियों की सेवा करने के लिए श्री रामजी भंडारा व कावड शिविर का पूजन करके शुभारंभ किया। इससे पूर्व समाजसेवी मनीष चौधरी ने शहर की हृदयस्थली शिव चौक पर भगवान आशुतोष के समक्ष माथा टेक कर भोलेनाथ को जूस अर्पित कर पुष्प भेंट किए। उसके बाद शिविर का शुभारंभ किया।

जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज शहर कोतवाली के निकट स्थित तहसील परिसर मार्केट में श्री रामजी का भंडारा व कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंडित ब्रज बिहारी अत्री ने पूजन कराया। समाजसेवी मनीष चौधरी व दीपा गांधीनगर ने भगवान शिव, प्रभु श्रीराम, गणेशजी व माता रानी को भोग लगाया। उन्होंने सभी भोलो से प्रभु श्री राम और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि शहर में भोलों की सेवा करने के लिए सभी सहयोग कर रहे हैं और गंगाजल लेकर आने वाले कावडियों की सेवा करने के बाद उनके गंतव्य को रवाना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में जनपद की समाजसेवी टीम के साथ ही युवा कश्यप समिति व अखिल भारतीय युवा संघ के बैनर तले संयुक्त रूप से भोलो की सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले सभी भोलों के लिए शिविर में रहने, खाने, पीने, सोने की सुविधा उपलब्ध है और चाय, नाश्ता, खाना तथा नहाने की भी सुविधा रहेगी।

इस अवसर पर युवराज सक्षम चौधरी, पंडित ब्रजबिहारी अत्री, नवीन कश्यप युवा कश्यप विकास समिति, हंसराज कश्यप, विशांत कश्यप, अभी कश्यप, लक्ष्य कश्यप अखिल भारतीय युवा संघ, शांतनु प्रताप सिंह, सौरभ चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, विक्की चावला, संजय मदान, यशपाल सिंह, वेदांश धीमान, लक्ष्य त्यागी, नमन त्यागी, प्रिंस त्यागी, हर्ष त्यागी, विवेक राजपूत, दीपा गांधीनगर आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top