झुग्गियों में रह रहे परिवारों को मनीष चौधरी ने दी गुजिया, रंग-गुलाल

झुग्गियों में रह रहे परिवारों को मनीष चौधरी ने दी गुजिया, रंग-गुलाल

मुजफ्फरनगर। रंगों के पर्व होली पर सभी की जिंदगी रंगीन हो और बना रहे, इसी मकसद से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ भोपा रोड पर झुग्गियों में रह रहे खानाबदोश परिवारों के साथ होली मनाई। छोटे-छोटे बच्चों को गुजिया, रंग व गुलाल के पैकेट देकर दुलारा, तो उनकी आंखों में खुशी की चमक देखने लायक थी।

सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के सदस्यों राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैज़ुररहमान व सहसंयोजक डाक्टर खुर्रम के साथ भोपा रोड पर स्थित एसडी कॉलेज के बाहर झुग्गियों में रह रहे खानाबदोश परिवारों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर बच्चों को गुजिया, रंग व गुलाल के पैकेट भी वितरित किए गये। सभी परिवारों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम का आभार जताया। उनका कहना था कि शहर में इतने सांसद, विधायक, मंत्री व अन्य नेता हैं, उनमें से कोई भी उनकी सुध नहीं लेता है, लेकिन प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी हर होली-दीवाली पर उनके पास आकर त्यौहार मनाते हैं, जिससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन रहे हैं और जो कुछ बने हैं, वो खुल नहीं रहे हैं, जिससे उन्हें अपने बीमार बच्चों का उपचार कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने शीघ्र ही उनकी आयुष्मान कार्ड वाली समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

epmty
epmty
Top