महर्षि कालूबाबा कश्यप की धूमधाम से मनाई गई जयंती- मनीष ने किया शुभारम्भ

महर्षि कालूबाबा कश्यप की धूमधाम से मनाई गई जयंती- मनीष ने किया शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। रामलीला टिल्ला पर आज महर्षि कालूबाबा कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महर्षि कालूबाबा कश्यप की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सपा नेता सौरभ स्वरुप बंटी, चंदन चौहान, डा. संजीव कश्यप, विवेक बालियान ने किया।


मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि महर्षि कालूबाबा कश्यप द्वारा दिखाए गए रास्ते से सामाजिक विकास संभव है, इसलिए सामाजिक समरसता को बनाकर शिक्षा व अनुशासन से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट होकर राजनीतिक रूप से बडे बदलाव करके राजनीति में हिस्सेदारी की लड़ाई लडें। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता तेजपाल सिंह कश्यप ने की, जबकि संचालन मोतीराम कश्यप ने किया। शोभायात्रा में महर्षि कालूबाबा कश्यप को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी अतिथियों ने कश्यप समाज का साथ देने का वादा किया। समारोह का आयोजन युवा कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप ने किया। इससे पूर्व आज सुबह मुख्य अतिथि डा. संजीव कश्यप द्वारा हवन किया गया और उसके बाद प्रसाद भोग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राकेश शर्मा, पंडित विजय कौशिक, राजेंद्र प्रसाद, अक्षय, ब्रहमप्रकाश, दीपक, अनिल, इंद्रसैन, देवेंद्र कश्यप, रवि सोनी, सोनू कश्यप, आदित्य कश्यप, रामशरण सेनापति, प्रमोद ठेकेदार, संजय अलमाशपुर, रमेश गुप्ता, विजय कश्यप आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top