माफिया अतीक की संपत्तियां होंगी जब्त, ईडी ने शुरू की तैयारियां

माफिया अतीक की संपत्तियां होंगी जब्त, ईडी ने शुरू की तैयारियां

लखनऊ। विभिन्न मामलों को लेकर साबरमती जेल में बंद चल रहे माफिया सरगना अतीक अहमद की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से माफिया सरगना की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ भी की गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद एवं उसके बेटे के खिलाफ इसी वर्ष के जुलाई माह में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अतीक अहमद के दर्जनभर बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा चुकी है। पिछले महीने की 27 एवं 28 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ भी की गई थी। पूछताछ के दौरान माफिया सरगना अपने बैंक खातों के लेनदेन और आय के स्रोतों की सही जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को नहीं दे पाया था। अतीक अहमद की पत्नी के नाम पर संचालित कंपनियों की पड़ताल भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। इस मामले में अतीक के चार्टर एकाउंटेंट और करीबियों के भी बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इसी साल जुलाई में अतीक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। अतीक के बेटे उमर को भी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन जारी किया गया था। हालांकि माफिया का बेटा उमर अभी तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ है।



epmty
epmty
Top