मां शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के आ गये एग्जाम फार्म- जल्दी भरवा लें स्टूडेंट्स

मां शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के आ गये एग्जाम फार्म- जल्दी भरवा लें स्टूडेंट्स
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। मां शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी द्वारा एलएलबी और एलएलएम सहित कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म निकाल दिये गये हैं।

परीक्षा नियत्रंक अरूण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दिसम्बर 2022 की संस्थागत स्नातक व परास्नातक (M.ED, M.P.ED, LL.B, LL.M, B.A.LL.B एवं B.COM.LL.B ) पाठ्यक्रमों की सत्र 2022-23 की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा माह मार्च 2023 में होनी प्रस्तावित है। उक्त परीक्षा के लिये संचालित पाठ्यक्रमों के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिये परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.msuniversity.ac.in पर जाकर भर सकते है।

बता दें कि छात्रों के द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 12 फरवरी 2023 से लेकर 17 फरवरी 2023 तक है और महाविद्यालयों/संस्थानों में परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है। सभी छात्र 17 फरवरी से पहले फार्म भरवाकर 20 फरवरी से पहले महाविद्यालयों/संस्थानों में परीक्षा फार्म जमा करवा दें। अगर कोई देर से परीक्षा फार्म जमा करते है तो उसी के अनुसार छात्र को विलम्ब शुल्क देना होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top