लव- जिहाद का खेल खेलने वालों का होगा 'राम नाम सत्य'

लव- जिहाद का खेल खेलने वालों का होगा राम नाम सत्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत करते हुए कहा कि लव जिहाद का खेल खेलने वालो का "राम नाम सत्य होगा।

परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने रविवार को कहा कि लव जिहाद के विषय को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह अपराध की श्रेणी में आता है। अब समय आ गया है जब तथाकथित लव जेहादियों का "राम नाम सत्य" हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि लव जिहादियों को ऐसा दंड मिले कि उनकी आने वाली पीढ़ियां उसे याद कर कांप जाएं और दोबारा ऐसा दुस्साहस करने की हिमाकत नहीं करें।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक मंच से कहा है कि लव जिहाद को सख्ती से रोकेंगे। इसके लिए सरकार प्रभावी कानून बनाएगी। नाम और पहचान छिपाकर बहन-बेटियों को परेशान करने वालों का अब "राम नाम सत्य" होगा। लव जिहाद के तहत कुछ मुस्लिम युवक माथे पर तिलक, हाथ में कलावा और रुद्राक्ष की माला पहन कर हिंदू बहन बेटियों को गुमराह कर प्रेम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हैं। उनकी बातों को नहीं मानने पर हत्या कर दी जाती है या फिर उनका त्याग कर जिंदगी को नर्क बना दिया जाता है।

महंत गिरी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी हाल ही में अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है और यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।

परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि यदि साधु-संतो की राय ली जाए तो लव‌ जिहादियों को बीच चौराहे पर जनता के बीच फांसी पर लटका देना चाहिए। लव जिहाद की बढ़ रही घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं एक संगठित गिरोह काम कर रहा है। इसमें मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा है कि लव जिहादियों का संगठित गिरोह है और निश्चित तौर पर इन्हें फंडिंग भी की जाती है। इसलिए लव जिहादियों पर रोक लगाने के लिए पहले इनकी फंडिंग को रोकना जरूरी है।

अध्यक्ष ने पिछली सरकारों पर लव जिहाद को पनपने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15-20 सालों में पिछली सरकारों के ध्यान नहीं देने से लव जिहादियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। संत समाज के साथ ही साथ पूरा हिंदू समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता है कि लव जिहाद रोकने के लिए जल्द कठोर कानून बने और हिंदू बहन बेटियों का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सके।

परिषद अध्यक्ष ने हिंदू बहन-बेटियों से अपील की है कि वे लव जिहादियों के झांसे में कतई न आए। उन्होंने बहन बेटियों से कहा है कि वह अपने माता-पिता द्वारा चुने हुए जीवन साथी से ही विवाह करें। यदि उनका किसी से प्रेम है उसके बारे में भी पूरी जानकारी कर लें और परिवार से विचार-विमर्श के बाद ही शादी जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाये क्योंकि उनका पूरा भविष्य उनके एक निर्णय पर बन और बर्बाद भी हो सकता है। लें। यह भी सही है कि संविधान किसी के व्यक्तिगत जीवन में दखल की इजाजत नहीं देता है लेकिन एक षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज को बदनाम करने की साजिश चल रही है।

epmty
epmty
Top