कोल्हू में लगी आग में खोई पत्ती एवं ट्रैक्टर ट्राली जलकर हुए राख

कोल्हू में लगी आग में खोई पत्ती एवं ट्रैक्टर ट्राली जलकर हुए राख

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में गुड़ बनाने के लिए चलाए जा रहे कोल्हू में किन्ही कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग लगने की इस घटना से अफरातफरी फैल गई। आसपास के लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक वह लाखों रुपए का नुकसान कर चुकी थी।

बृहस्पतिवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में नरेश त्यागी द्वारा लगाए गए गुड बनाने के कोल्हू में रोजाना की तरह गन्नों से रस निकालकर उसे पकाते हुए गुड बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान कोल्हू में रस पकाने के लिये पड़ी पत्ती ने आग पकड़ ली जिसने वहां पर पड़ी गन्ने की खोई को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कोल्हू में काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कोल्हू पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान कोल्हू में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली भी धूं धूं करके जल रही आग की चपेट में आ गई। मामले की विकरालता को देखते हुए पुलिस और फायर विभाग को आग लगने की घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आग लगने की घटना को देखकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों भीड़ जमा हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। लेकिन उस समय तक आग कोल्हू पर पड़ी सारी खोई, पत्ती एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली को जलाकर खाक कर चुकी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top