बेटे एवं बेटी के साथ खुद को कमरे में बंद कर सिलेंडर से लगाई आग

गोरखपुर। दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए युवक ने अपने बेटे व बेटी के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और गैस सिलेंडर ऑन कर आग लगा ली। जिससे तीनों जिंदा जल गए। गंभीर रूप से झुलसे पिता और बच्चों को किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बुधवार को गोरखपुर जनपद के गीड़ा थाना क्षेत्र के गांव सरया में ग्रामीणों की गतिविधियां आम दिनों की तरह चल रही थी। उसी दौरान एक युवक ने अपनी 7 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे के साथ खुद को मकान के कमरे के भीतर बंद कर लिया। युवक ने कमरे में बंद होने से पहले रसोईघर के भीतर रखा गैस सिलेंडर कमरे में ले जाकर रख लिया था। कमरा बंद करने के बाद युवक ने इत्मीनान के साथ गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को चालू किया और जब कमरे में काफी गैस फैल गई तो माचिस की तीली जलाकर जमीन पर फेंक दी। जमीन पर तीली के गिरते ही गैस सिलेंडर से निकली गैस में आग पकड़ ली, जिससे युवक और उसके बच्चे धूं-धूं कर जलने लगे। आसपास के लोगों ने जब मकान से आग की लपटें निकलती हुई देखी तो वह भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां आग भयानक रूप धारण चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए किसी तरह दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने का प्रयास किया। लेकिन आग ने उनका रास्ता रोक लिया। इसी बीच पुलिस भी गांव में पहुंच गई और काफी देर की मशक्कत के बाद कमरे और गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया। उस समय तक युवक और उसके बच्चे जिंदा जलकर मौत के मुंह में पहुंच चुके थे। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों की मां अपने पति के भरोसे बेटे एवं बेटी को छोड़कर मायके गई थी। पड़ोसियों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसी के चलते उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।


